विधानसभा के आखिरी दिन ईडी की छापेमारी, बघेल बोले– “ना झुकूंगा, ना टूटूंगा”
भिलाई | कृष्ण कांत साहू पत्रकार
शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस समय उबाल आ गया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा और उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई भिलाई के पदुमनगर क्षेत्र में की गई।
ईडी की टीम चैतन्य बघेल को लेकर रायपुर स्थित दफ्तर पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। चैतन्य का आज जन्मदिन भी है, जिससे यह कार्रवाई और अधिक राजनीतिक रंग लेती दिख रही है।
इस बीच भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लिखा—
“ED आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और मैं अडाणी द्वारा तमनार में कराई जा रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने वाला था। ‘साहब’ ने पहले ही ईडी भेज दी है। मैं न डरूंगा, न झुकूंगा।”
बघेल ने आरोप लगाया कि पिछली बार ईडी उनके जन्मदिन पर आई थी और अब उनके बेटे के जन्मदिन पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह पूरी कवायद विपक्ष को डराने और दबाने के मकसद से की जा रही है।