किसानों और मध्यम वर्ग पर महंगाई का बोझ बढ़ाने का आरोप, सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कार्यालयों के घेराव का ऐलान
भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में दुर्ग जिले के तीनों कांग्रेस अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर भाजपा की नीतियों की आलोचना की और चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बिजली की बढ़ी हुई दरों से किसानों और आम जनता पर आर्थिक संकट गहराएगा।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को दुर्ग में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटेल, और भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार लगातार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। राकेश ठाकुर ने कहा कि किसानों को डीएपी खाद की जगह एनपीके देकर फसल उत्पादन प्रभावित किया जा रहा है और अब बिजली दरों में बढ़ोतरी कर कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है, जिससे किसान गंभीर आर्थिक संकट में हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला उत्पादक राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता को महंगी बिजली दी जा रही है, क्योंकि सरकार ने कोयला खदानों को अडानी समूह को सौंप दिया है और विद्युत मंडल को अडानी से ऊंचे दामों पर कोयला खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने दावा किया कि बढ़ी हुई बिजली दरों से उपभोक्ताओं को हर महीने करीब 24 करोड़ और सालाना 288 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा, जिसे कांग्रेस जनता के साथ अन्याय मानती है। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू ने आरोप लगाया कि सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों को भी लूट रही है।
भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ₹100 में एकल बत्ती कनेक्शन से गरीबों को राहत दी जाती थी, जिसे अब खत्म कर भाजपा सरकार भारी बिजली बिल वसूल रही है।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन की शुरुआत 17 जुलाई को अहिवारा और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कार्यालयों के घेराव से होगी। इसके बाद 18 जुलाई को पाटन विधानसभा और धमधा ब्लॉक में प्रदर्शन किया जाएगा। अंतिम चरण में 22 जुलाई को दुर्ग जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्ग के विद्युत कार्यालय का घेराव करेंगे। इस प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता दीपक दुबे, पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, प्रदेश सचिव राजन साहू, प्रवक्ता नासिर खोखर, और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।