HTC परिसर में सजी रौनक, केक कटिंग से लेकर रक्तदान शिविर तक रहा उत्सव का माहौल; नेता, कारोबारी, सामाजिक संगठनों ने दी बधाई
भिलाई के युवा व्यवसायी, समाजसेवी और ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) का जन्मदिन इस बार सिर्फ उत्सव नहीं, एक जनउत्सव में तब्दील हो गया। हजारों लोगों की मौजूदगी, सामाजिक सरोकार और भव्य आयोजन ने इसे यादगार बना दिया। आयोजन न केवल मनोरंजन बल्कि मानव सेवा का संदेश भी लेकर आया।
भिलाई। हथखोज स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में रविवार को इंद्रजीत सिंह (छोटू) का जन्मदिन जनसैलाब और भव्यता के साथ मनाया गया। रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव समेत प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। समर्थकों, व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों और नेताओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
इंद्रजीत सिंह ने दिन की शुरुआत अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद वे नेहरू नगर गुरुद्वारा पहुँचे, जहाँ उन्होंने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। फिर ‘फील परमर्थम सेंटर’ में आश्रमवासियों के साथ केक काटा, मिठाइयाँ बाँटी और दिल से समय बिताया। मुख्य समारोह HTC परिसर में शुरू हुआ, जहाँ उनका शानदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं, गुलाल और पटाखों से स्वागत कर पूरे परिसर को उत्सव में रंग दिया। सजावट में रंग-बिरंगे गुब्बारे, झंडियाँ और लाइटिंग की झिलमिलाहट देखने लायक थी।
जन्मदिन समारोह में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भाजपा नेता मनीष पांडे, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव और कई सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने इंद्रजीत को जन्मदिन की बधाई दी और उनके सामाजिक कार्यों की खुले दिल से सराहना की।
केक कटिंग के समय माहौल और भी खुशनुमा हो गया। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने को उत्सुक दिखा। इस अवसर पर विशेष सेल्फी ज़ोन बनाया गया था, जहाँ अनुशासित तरीके से समर्थक उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए।
इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्रमुखता दी गई। परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंदों के लिए सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया गया।
भोजन की व्यवस्था भी शानदार रही—पंजाबी, छत्तीसगढ़ी और दक्षिण भारतीय व्यंजन से लेकर मीठे पकवान तक हर स्वाद की झलक दिखी। आयोजन में आए हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास था। कार्यक्रम की रूपरेखा को सफल बनाने में मलकीत सिंह, अनिल चौधरी, निर्मल सिंह, जोगा राव, सानू और अन्य साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिन-रात की मेहनत से इस आयोजन को भव्य रूप मिला। इंद्रजीत सिंह के मिलनसार स्वभाव और जनसेवा की भावना ने उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रियता दिलाई है। यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि एक सामाजिक प्रतिबद्धता और जनसमर्पण की मिसाल बन गया।