पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया; संरक्षण का लिया संकल्प
भिलाई के सेक्टर-9 स्थित महिला महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्त्रोत पर्यावरणीय अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन और MNS NEWS चैनल के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
भिलाई। पर्यावरण जागरूकता को लेकर देशभर में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान की कड़ी में आज भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर-9 परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय प्रबंधन और MNS NEWS चैनल की साझेदारी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी विजय बघेल (धर्मपत्नी सांसद श्री विजय बघेल) ने अपने संबोधन में कहा, “पेड़ लगाना केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है। हमें उनकी देखभाल और सुरक्षा के प्रति भी उतनी ही सजगता दिखानी चाहिए।” उन्होंने इस अभियान को पर्यावरण के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बताया।
विशिष्ट अतिथियों में दुर्ग की महापौर श्रीमती अल्का बाघमार, MNS NEWS Live के CEO निशांत भाई, पद्मश्री से सम्मानित ऊषा बारले, पूर्व पार्षद जय प्रकाश यादव, उपासना साहू, नीतू सिंह, नीलू सिंह, पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर (शंकर नगर) और सामाजिक कार्यकर्ता शंकर राम वर्मा शामिल रहे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन और स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने किया। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को पर्यावरण के प्रति सजग रहने और नियमित रूप से पौधों की देखरेख का आह्वान किया।
MNS NEWS के स्टेट हेड हनु नायक ने सभी आगंतुकों और सहभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया की भूमिका केवल खबरों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज निर्माण में भी है। इस मौके पर राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश नामदेव, तरुण पटेल, अनिल कुमार सिन्हा, रोहिताश सिंह भुवाल, नूरुल निशा, प्रभा देशलहरें सहित अनेक पत्रकार और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और संवर्धन सुनिश्चित किया जाएगा।