Tuesday, August 26
Tata Motors Shares : शेयर बाजार में मंगलवार को टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए खुशी की खबर रही। कारोबारी दिन की शुरुआत में ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। टाटा मोटर्स के शेयर ₹13.80 (2.38%) की बढ़त के साथ ₹593.55 पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं शुरुआती कारोबार में ये शेयर ₹606.40 तक जा पहुंचे, जो कि लगभग 4.6% की छलांग थी।

 जेएलआर की बिक्री रही सुस्त

टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025 में JLR की बिक्री लगभग स्थिर रही है।

  • थोक बिक्री: 0.1% की मामूली गिरावट के साथ 4,00,898 यूनिट

  • खुदरा बिक्री: 0.7% की गिरावट के साथ 4,28,854 यूनिट

  • मार्च तिमाही में: खुदरा बिक्री 5.1% गिरकर 1,08,232 यूनिट, लेकिन थोक बिक्री 1.1% बढ़कर 1,11,413 यूनिट रही

चीन में मांग में कमी को JLR की धीमी ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है, जबकि अमेरिका में थोक बिक्री 14.4% बढ़ी है।

 निवेशकों को भरोसा क्यों?

JLR की सुस्त बिक्री के बावजूद, निवेशकों को राहत इस बात से मिली है कि कंपनी नेट कैश पॉजिटिव रही है और उसने अपनी Reimagine Strategy के तहत कर्जमुक्त स्थिति बनाए रखी है।

🇺🇸 अमेरिका में नई चुनौती

अमेरिका JLR का सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटोमोबाइल आयात पर 25% टैक्स लगाने के बाद कंपनी ने अप्रैल में अमेरिका को शिपमेंट अस्थायी रूप से रोक दी है।

चूंकि JLR की अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं है और सभी गाड़ियाँ UK और स्लोवाकिया से आती हैं, इसलिए आयात शुल्क कंपनी के लिए चुनौती बन सकता है।

Share.

Javed Khan
Editor

Address:
18C, Street 5, Sector 4, Bhilai Nagar,
Dist. Durg, Chhattisgarh – 490001

Mobile: +91-8319473093
Email: samvidhaantimes@gmail.com

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

© 2025 Samvidaan Times. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version