Thursday, August 21

नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी के तौर पर Hyundai Creta को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। Hyundai Creta के EX वेरिएंट को अगर आप भी घर लाने का मन बना रहे हैं, तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Hyundai Creta EX Price

Hyundai की ओर से Creta SUV के सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर EX को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस मिड साइज एसयूवी के बेस वेरिएंट को 12.32 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवा रही है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 12.32 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और आरटीओ की कीमत भी देनी होगी। इस गाड़ी को खरीदने के लिए 12.32 लाख रुपये आरटीओ, 1.31 लाख रुपये इंश्‍योरेंस के देने हों और करीब 52 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके अलीावा टीसीएस चार्ज के तौर पर 12322 रुपये भी देने होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 14.27 लाख रुपये हो जाती है।

2 लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर Hyundai Creta SUV के सेकेंड बेस वेरिएंट EX को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 12.27 रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 12.27 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 19744 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी Car

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 12.27 रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 19744 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Hyundai Creta के EX वेरिएंट के लिए करीब 4.31 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 18.58 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

Hyundai की ओर से Creta को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda Elevate, Kia Seltos, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara, Toyota Uban Cruiser Hyryder जैसी SUVs के साथ होता है।

Share.

Javed Khan
Editor

Address:
18C, Street 5, Sector 4, Bhilai Nagar,
Dist. Durg, Chhattisgarh – 490001

Mobile: +91-8319473093
Email: samvidhaantimes@gmail.com

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

© 2025 Samvidaan Times. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version